जेफरसनटाउन, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका के केंटकी प्रांत के बाहरी इलाके लुइजविले में क्रोजर कंपनी के एक किराना स्टोर में एक संदिग्ध ने एक महिला सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। वहीं मौके से फरार होने से पहले हमलावर की एक बंदूकधारी आम नागरिक से मुठभेड़ भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद ही हमलावर को पकड़ लिया गया।
वहीं जेफरसनटाउन के पुलिस प्रमुख सैम रोजर्स ने बताया कि दोनों पीड़ितों ने स्टोर में ही दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावर की मंशा का पता लगा पाई है। रोजर्स ने आगे कहा कि पुलिस को स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे गोलीबारी की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने स्टोर के भीतर खड़े पुरुष पर कई गोलियां चलाईं।
No comments found. Be a first comment here!