जकार्ता, 25 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलो के सातवें दिन भारत के शॉटपुट खिलाड़ी तजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए भारत को स्वर्ण पदक जिताया। इसके साथ भारत की झोली में सात स्वर्ण पदक के साथ 29 पदक आ गए है।
गौरतलब है कि तीसरे राउंड में फाउल करने के बाद भी तजिंदर शीर्ष पर कायम रहे और भारत ने एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक के साथ-साथ एक नया एशियन रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। रोमांचक मुकाबले में भारत की तरफ से तजिन्दर पाल सिंह ने पहला थ्रो 19. 96 का फेंका जिसके कारण वो शीर्ष पर काबिज हैं साथ ही साथ दूसरे राउंड में उन्होंने 19.15 का दूसरा राउंड समाप्त किया जिसके बाद तीसरे राउंड में उनका शॉट थ्रो फाउल रहा लेकिन वो शीर्ष पर काबिज रहे वहीं चौथे राउंड में पाल ने फिर 19.96 की दूरी का गोला फेंका लेकिन इसके बाद तजिन्दर ने तो कमाल कर दिया और उन्होंने रिकॉर्ड 20.75 मीटर की दूरी का गोला फेंक इतिहास रचते हुए अपनी गोल्ड की दावेदारी पक्की कर ली थी।
इसके साथ ही तजिंदर पाल सिंह तूर ने इतिहास रचते हुए 20.75 मीटर तक गोला फेंककर नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड भी बना डाला। गौरतलब है कि पिछला रिकॉर्ड 20.57 मीटर का था जो 2010 एशियन गेम्स में सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल मजीद ने बनाया था, लेकिन तजिंदर ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया और भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल भी दिला दिय़ा।।
No comments found. Be a first comment here!