नई दिल्ली, 27 जुलाई, (वीएनआई) अपने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से आज मुलाकात की।
गौरतलब है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बंगाल की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रही थी और मंगलवार को उन्हें वो समय दिया गया। वहीं इस मुलाकात में ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमण और कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि हमारे राज्य को अन्य राज्यों की जनसंख्या के मुकाबले वैक्सीन का कम स्टॉक मिला है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास की कई परियोजनाओं पर भी चर्चा की। इसके आलावा ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले को उठाते हुए इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।
सोमवार को दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने आज ही कमलनाथ, आनंद शर्मा समेत कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस मुलाकात को विपक्ष के मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है। ममता बनर्जी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी। माना जा रहा है कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के सामने ममता बनर्जी विपक्ष का चेहरा हो सकती हैं।
No comments found. Be a first comment here!