गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 7 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन आज भारतीय तैराक श्रीहरि नटारज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला। तीन हीटों में शीर्ष-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे।
No comments found. Be a first comment here!