नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा है कि अस्पताल गंभीर मरीज को इलाज से इनकार नहीं कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा, कोरोना का मामला बढ़ने के बाद हमें लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि गंभीर हालत में आए मरीजों को भी बहुत से अस्पताल इलाज से मना कर रहे हैं। ऐसा नही होना चाहिए, मेडिकल सुपरिटेंडेट्स के साथ मैंने बैठक की है। बैठक में सभी मेडिकल सुपरिटेंडेट को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि जो कोरोना का मरीज नहीं है और ज्यादा बीमार है, उसे अस्पताल इलाज से इनकार ना करे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और लॉकडाउन लागू होने के बाद प्राइवेट क्षेत्र की मेडिकल सेवाएं बड़े स्तर पर बंद हैं। बहुत से निजी नर्सिंग होम बंद हैं, या सिर्फ नाम के लिए खुले हैं और मरीजों को लौटाया जा रहा है। वहीं सरकारी अस्पतालों पर कोरोना वायरस के चलते दबाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में आम मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!