नई दिल्ली, 15 मार्च, (वीएनआई) पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध पर बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रतिबंध को निरस्त करने का फैसला किया। साथ ही बीसीसीआई को तीन महीने के अंदर इस मामले पर फैसला लेने को कहा है।
न्यायलय ने अपने फैसले में कहा, श्रीसंत को दी गई सजा अधिक है। बीसीसीआई उनकी सजा पर फिर से विचार करे और 3 महीने के भीतर इस पर निर्णय ले। इसके साथ ही कोर्ट ने भी साफ कर दिया कि श्रीसंत का यह कहना बिल्कुल गलत है कि बीसीसीआई को उसे सजा देने का अधिकार नहीं है। बीसीसीआई को किसी भी मामले में क्रिकेटर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार होता है।' गौरतलब है आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं श्रीसंत ने कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे एक जीवनरेखा दी है। इससे मुझे अपना खोया सम्मान पाने में मदद मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!