टोक्यो, 21 सितम्बर (वीएनआई)| जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आज अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
किदांबी के साथ एच.एस. प्रणॉय ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, समीर वर्मा को हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी ने हांगकांग के खिलाड़ी हू युन को सीधे गेमों में केवल 29 मिनट के भीतर 21-12, 21-11 से मात दी।
इसके अलावा, प्रणॉय ने चीनी ताइपे के सु जेन हाओ को एक घंटे तक चले मैच में 21-16, 23-21 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शी युकी को 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त समीर ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। युकी ने समीर को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 10-21, 21-17, 21-15 से मात दी।
No comments found. Be a first comment here!