हैदराबाद, 29 मार्च, (वीएनआई) आईपीएल के 12वें सत्र में आज खेले गए आठवें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहला मैच जीता।
199 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत तो बहुत शानदार रही, लेकिन वार्नर और बेयरस्टॉ की शानदार शतकीय साझेदारी पर स्टोक्स ने विराम लगा दिया और वार्नर की तूफानी पारी को 69 रन पर रोक दिया। वहीं श्रेयस गोपाल ने बेयरस्टॉ को 45 रन पर आउट कर हैदराबाद पर अंकुश लगाने की कोशिश जरूर की। लेकिन विजय शंकर की 15 गेंदों में 35 रन की पारी ने हैदराबाद को मैच में वापस ला दिया। अंत में युसूफ पठान के नाबाद 16 रन और रशीद के नाबाद 15 रन की बदौलत हैदराबाद ने 19 ओवर में ही 201/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने तीन विकेट लिए, जबकि उनादकट और स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर के बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही, संजू सैमसन के नाबाद 102 रन और कप्तान रहाणे के 70 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में 198/2 रन बनाये। इसके बेन स्टोक्स ने नाबाद 16 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से रशीद और नदीम ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!