भारत तथा श्रीलंका का साझे विकास पर जोर

By Shobhna Jain | Posted on 15th Sep 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली 15 सितंबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ मिल कर विकास के रास्ते पर आगे बढने ्की भारत की प्रतिबद्धता दोहरते हुए कहा कि विकास की आपसी द्विपक्षीय साझा पहल ही हमारे विकास का आधार है. प्रधान मंत्री ने आज यहा भारत यात्रा पर आये श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान श्रीलंका के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्रीलंका हमारा निकट पडोसी है और भारत की यही कामना है कि वह प्रगति करे करे. उन्होंने कहा कि श्रीलंका का विकास हम दोनों देशों के लिए लाभकारी है. श्री मोदी ने कहा कि आज की बातचीत मेदोनो देशो के बीच साझे विकास पर काफी अच्छी वार्ता हुई है. उन्होने कहा कि हम अपना व्यापारिक साझेदारी बढाना चाहेंगे और चाहेंगे कि श्रीलंका अधिक स्थिर व मजबूत राष्ट्र बने. उन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि भारत उनके साथ विकास में अहम भागीदारी को कायम रखेगा. प्रधान मंत्री नेदोनो देशो के बीच के जटिल मछुआरे मसले की चर्चा करते हुए कहा कि यह मानवीय मसला है, दोनो देशो मे इस बात पर सहमति है कि दोनो देशो के मछुआरो की एसोशिएशन इस मसले के समाधान के लिये प्रयास करतई रहेगी. प्रधान मंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति होगी और परियोजनाओं को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। यदि क्षेत्र में स्थिरता होगी तो हम समृद्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष के साथ बातचीत के बाद जारी एक बयान में कहा, "दोनों देशों से संबद्ध विभिन्न मुद्दों पर हमारी काफी देर बातचीत हुई।" उन्होने श्री विक्रम्सिंहे द्वारा प्रधान मंत्री बनने के बाद भारत को अपने पहली विदेश यात्रा के लिये चुने के लिये आभार जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच हाल में हुए क्रिकेट टेस्ट सीरीज का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सब महान क्रिकेटर कुमार संगकारा की कमी को क्रिकेट के मैदान पर महसूस करेंगे. ध्यान रहे कि हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान संगकारा ने संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि एक सामान्य भारतीय व श्रीलंकाई के बीच दिल को छू लेने वाले आत्मीय संबंध होते हैं. वहीं, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रालिन विक्रमसिंघे ने कहा कि हम दोनों ने विभिन्न बिंदुओं पर लंबी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि शांति व स्थिरता ही हमारे विकास की कुंजी हैै. उन्होंने भारत के सहयोग के लिए स्राहना करते हुए आतंकवाद से लडने के लिए दोनों देशोें के बीच परस्पर सहयोग पर जोर दिया.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

एक योजना
Posted on 25th Apr 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india