लिस्बन, 6 मई (वीएनआई)| इस्टोरिल ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने प्रवेश कर लिया है। चौथे वरीय फेरर ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के रयान हैरिसन को मात दी। फेरर ने हैरिसन को सीधे सेटों में एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-0 से मात दी।
सेमीफाइनल में फेरर का सामना हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा। कारेनो ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के निकोलस अलमाग्रो को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। निकोलस ने पिछली बार इस्टोरिल ओपन का खिताब जीता था। फेरर का सेमीफाइनल में पहुंचना इस बात को सुनिश्चित करता है कि एटीपी-250 टूर्नामेंट के फाइनल में एक स्पेन के खिलाड़ी का पहुंचना पक्का है।