न्यूयॉर्क, 7 सितम्बर (वीएनआई)| शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पेन के दिग्गज नडाल का कहना है कि पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिली जीत उनके लिए खास है। नडाल ने रूस के किशोर खिलाड़ी आंद्रे रुब्लेव को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम-4 में कदम रखा।
इस जीत के बाद आतुईर एशे स्टेडियम में एक साक्षात्कार में नडाल ने कहा, यह एक अच्छा मैच था। आंद्रे अपने करियर का पहला क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे और उन्होंने इस दौरान कई गलतियां की, जो एक नए खिलाड़ी की ओर से होना आम बात है। मेरे लिए यह जीत अहम थी। पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करना मेरे लिए अच्छी खबर है। नडाल का सामना अब सेमीफाइनल में अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो से होगा। पोटरो ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल की राह तय की है।
No comments found. Be a first comment here!