कोलकाता 14 अप्रैल (वीएनआई) रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-9 के कल खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही होम ग्रऔंड पर 6 विकेट से हरा दिया. उसके साथ ही मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में शानदार जीत के साथ वापसी की, ये आईपीएल-9 में मुंबई इंडियन्स की पहली जीत है.
मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए मिला 188 रन का लक्ष्य बीसवें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आज नॉटआउट रहते हुए 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन बनाये. मुंबई के ओपनर पार्थिव पटेल 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 23 रन बनाकर रन आउट हुए. दूसरा विकेट हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर पीयूष चावला के शिकार हुए. तीसरा विकेट मैक्लेनाघन का गिरा. मैक्लेनाघन ने मैदान पर आते ही ज़बरदस्त रन जोड़े. उन्होंने केवक 8 गेंद पर तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाये. रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी बनी.
मुंबई के लिए बटलर ने 41, पार्थिव पटेल ने 23 और मैक्लेनघन ने 20 रन बनाए. जीत का रन केरॉन पोलार्ड के बल्ले से निकाला. वो एक रन बनाकर नॉटआउट रहे.
इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर के 64 रनो की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. मनीष पांडेय के लिए 52 रन बनाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आज यहां पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.पर 188 रन की चुनौती मुंबई इंडियन्स को जीतने के लिये रोक नही पाई .
आईपीएल में आज गुजरात लॉयन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स के बीच मुक़ाबला होगा. ये मैच राजकोट मे खेला जाएगा.