नाभा (पंजाब), 27 नवंबर (वीएनआई) पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल पर रविवार को हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, पुलिस ने बताया कि हथियारबंद हमलावर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू और पांच अन्य को जेल से भगा ले गए।
जेल अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने नाभा जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी। हमले के दौरान 100 राउंड गोलियां चली।
जेल से सुबह करीब 9.30 बजे फरार हुए आतंकवादियों में मिंटू और एक अन्य आतंकवादी कश्मीर गलवाडी भी शामिल हैं।
फरार हुए अन्य अपराधियों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत सेखोन, नीता देओल और विक्रमजीत भी शामिल हैं।
पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है।
हथियारों से लैस करीब 10-12 हमलावर एक टोयोटा फॉरच्यूनर एसयूवी सहित दो कारों से जेल परिसर में घुसे थे।
जेल सूत्रों के मुताबिक, जब कैदियों को सुबह के दैनिक कार्यो के लिए उनके बैरकों से बाहर लाया गया, तब यह हमला हुआ।
कैदियों द्वारा जेल तोड़कर फरार होने की यह घटना पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले हुई है। इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक और खुफिया तंत्र की नाकामी के रूप में देखा जा रहा है।
पंजाब की सभी जेलों में से सबसे अधिक सुरक्षित मानी जाने वाली नाभा जेल में कई खूंखार आतंकवादी, गैंगस्टर और अपराधी कैद हैं। यह जेल चंडीगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
--आईएएनएस