तमिलनाडु, 12 फरवरी, (वीएनआई) तमिलनाडु में एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। वहीं इस हादसे में अब तक 11 लोगो की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी राज्य प्रशासन को घायलों को जरूरी मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख और गंभीर घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके आलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि विरुधुनगर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही मैं वहां फंसे लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। इसके अलावा मेरी राज्य सरकार से गुजारिश है कि वो मौके पर जरूरी मदद पहुंचाएं।
गौरतलब है एक जानकारी के अनुसार विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग गई। वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले आग ने विकराल रूप ले लिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है। वहीं पुलिस-प्रशासन की टीमें आसपास की इमारतों को भी खाली करवा रही हैं।