नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) कर्नाटक से कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमार को ईडी ने आज दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। जहाँ ईडी ने शिवकुमार की पांच दिन की रिमांड और मांगी है।
ईडी ने अदालत में दलील दी कि अभी शिवकुमार से बहुत कुछ जरूरी पूछताछ होनी है। वहीं अभी तक की जो पूछताछ हुई उसमें शिवकुमार का रवैया बहुत अच्छा नहीं रहा और वो जवाब देने में बहुत ज्यादा वक्त लेते रहे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शिवकुमार बीते 9 दिन से ईडी की हिरासत में हैं। गौरतलब है कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे चुके डीके शिवकुमार को ईडी ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
No comments found. Be a first comment here!