सिंगापुर, 16 अप्रैल (वीएनआई )भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने रविवार को हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर सिगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
प्रणीत इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रणीत ने श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी।फाइनल में दोनों ही भारतीय खिलाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई...श्रीकांत ने पहला गेम जीतने जीता लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए. प्रणीत ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 17-21 से गेम अपने नाम कर लिया. तीसरे गेम में भी प्रणीत ने अपनी लय बनाए रखी और 17-21 से गेम जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.
सिंगापुर ओपन से पहले प्रणीत और श्रीकांत का सामना चार बार एक-दूसरे से हुआ था और इसमें से केवल एक में श्रीकांत को जीत मिली थी।
इस जीत के साथ प्रणीत ने श्रीकांत के खिलाफ जीत-हार का आंकड़ा 5-1 कर लिया है।
यह पहला अवसर है जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई. वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे.
चीन, इंडोनेशिया, डेनमार्क के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसके खिलाड़ी किसी सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने हुए हैं.