पोर्ट एलिजाबेथ, 27 दिसंबर (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका ने मोर्ने मोर्केल (20/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे एकमात्र दिन-रात के टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया है।
जिम्बाब्वे की टीम स्टम्प्स तक केवल 30 रन ही बना पाई है और अपने चार विकेट गंवा चुकी है। रेयान बर्ल (15) और केल जार्विस (4) नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 309 रनों के स्कोर के तहत जिम्बाब्वे अब भी 279 रन पीछे है। मोर्केल ने जिम्बाब्वे का पहला विकेट पहली ओवर की पहली ही गेंद पर गिराया। हेमिल्टन मसकजदा खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम ने 11 रन ही जोड़े थे कि मोर्केल ने चामु छिबाबा (6) को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया। इसी स्कोर पर ब्रेंडन टेलर भी मोर्केल की गेंद पर आउट हो गए। टेलर को भी मोर्केल ने खाता खोलने का मौका नहीं दिया। 14 के कुल योग पर क्रेग एर्विने (4) का भी विकेट गिर गया। उन्हें वर्नोन फिलेंडर ने पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली दक्षिण अफ्रीका एडेन मार्कम (125) की शानदार शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 309 रन बनाए। टीम ने नौ विकेट गंवाकर इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस पारी में कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (53) के अर्धशतक ने भी अहम योगदान दिया। इस पारी में जिम्बाब्वे के लिए केल जार्विस और क्रिस मोफु ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ग्रेमे क्रीमर को दो सफलताएं मिली।
No comments found. Be a first comment here!