नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा के बयान पर आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा और कई सवाल पूछे।
अमित शाह ने कहा कि देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश के मतदाताओं में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है। ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान आया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब कोई नेता इस तरह का बयान देता है तो कांग्रेस निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करती है, ये केवल वोटबैंक की राजनीति है। अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झंकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं?
शाह ने आगे कहा, कुछ लोगों की हरकतों से किसी देश को दोषी नहीं मानना चाहिए, क्या कांग्रेस पार्टी मानती है कि जो आतंकवादी घटनाएं होती हैं इसका पाकिस्तान से संबंध है या नहीं इसको पहले स्पष्ट करें। अगर रिश्ता है तो दोषी कौन?' राहुल गांधी किसके सवालों का जवाब चाहते हैं? भारतीय एयर फोर्स पर संदेह करना किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सही नहीं है।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस बयान के लिए देश से माफी मांगें। गौरतलब है सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाए थे जबकि ये भी कहा कि पुलवामा जैसे हमले होते रहते हैं। इस बयान के बाद सियासत गरमा गई और कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के इस बयान को व्यक्तिगत बताया था।
No comments found. Be a first comment here!