ब्यूनस आयर्स, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) युवा ओलिंपिक खेलों में सौरभ चौधरी ने आज पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय निशानेबाजी टीम इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रही। 16 वर्षीय चौधरी ने 244.2 अंक बनाए ओर वह साउथ कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे। स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने 215.6 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता। सौरभ चौधरी ने 8 निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में 10 और इससे अधिक के 18 स्कोर बनाए। एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी क्वॉलिफाइंग में 580 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!