कोलकाता, 8 दिसंबर (वीएनआई)| नोटबंदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अब तक 90 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने ट्वीट किया, "नोटबंदी की घोषणा के बाद एक महीना बीत चुका है। इस दौरान 90 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.. और कितनी जान लोगे मोदी बाबू? उन्होंने 90 नामों की एक सूची जारी की है, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद ये लोग बैंकों या एटीएम की लाइन में खड़े रहने के दौरान मारे गए या फिर बेटी की शादी के लिए नकदी न मिल पाने के कारण इन्होंने आत्महत्या कर ली।