नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई)। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है, उन्होंने टेस्ट के दौरान 17.3 का शानदार स्कोर किया। संजू सैमसन ने सोशल साइट पर अपने यो-यो टेस्ट पास करने की जानकारी दी।
गौरतलब है आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले संजू सैमसन को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय ए टीम में चुना गया था, लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए कर यो-यो टेस्ट पास किया है। पिछली बार इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हुए टेस्ट में संजू सैमसन 15.6 का स्कोर ही कर पाए थे और यो-यो के मानक 16.1 के स्कोर से पीछे रहने की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। अब यो-यो टेस्ट में पास होते ही संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर बताया कि 17.3 के शानदार स्कोर के साथ उन्होंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। इस सफलता के बाद संजू सैमसन ने अपने प्रशंसकों को भी सपोर्ट और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा।
गौरतलब हो कि यो-यो टेस्ट को लेकर पहले भी काफी विवाद हुआ था लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने पहले साफ किया था कि टेस्ट पास करने वाले को ही भारत के लिए मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा। वहीं अंबाती रायडू और मोहम्मद शमी भी इस टेस्ट में फेल होने के चलते टीम से बाहर हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!