गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 6 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन आज भारत की महिला भारोत्तोलाक खिलाड़ी संजिता चानू ने भारत को इन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत की झोली में एक और स्वर्ण डाला। चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का भार उठाया जो गेम रिकार्ड रहा। वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं। स्पर्धा का रजत पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ को मिला जिनका कुल स्कोर 182 रहा। कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल योग के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा। इससे पहले, खेलों के पहले दिन मीरबाई चानू ने महिलाओं की 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया था।
No comments found. Be a first comment here!