नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) बीडब्ल्यूएफ की ताजा जारी रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। एकल वर्ग की रैंकिंग्स में साइना नेहवाल शीर्ष 10 से बाहर हो गईं, जबकि किदांबी श्रीकांत दो स्थान के नुकसान आठवें स्थान पर पहुंच गए।
साइना नेहवाल अब एक स्थान का नुकसान के साथ 11वें पायदान पर जा पहुंची। वहीं पीवी सिंधु विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार अपने नाम सिल्वर मेडल करने के बाद तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जबकि ताइवान की खिलाड़ी ताई जु यिंग इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। दूसरे स्थान पर जापान की अकाने यामागुची हैं।
पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय भी अपने स्थाई प्रदर्शन के चलते 11वें स्थान कायम हैं। बी साई प्रणीत दो स्थान के फायदे के साथ 24वें स्थान पर हैं वहीं, 21वें स्थान पर काबिज समीर वर्मा को दो स्थान नीचे आ गए हैं। वहीं मिश्रित युगल की रैंकिंग में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!