पेरिस, 22 नवंबर (वीएनआई) अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला का कहना है कि अमन कायम करने की दिशा में तालिबान ने आतंक को खत्म करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं।
तीन दिवसीय फ्रांस दौरे से स्वदेश लौटे अब्दुल्ला ने समझौते की संभावना को लेकर शंका जाहिर करते हुए कहा मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि तालिबान ने शांतिवार्ता में गंभीरता से शामिल होने की कोई मंशा जाहिर नहीं की है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर अमेरिका ने समझौते के लिए हाल ही में नए सिरे से प्रयास किए हैं। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वह कतर में पिछले हफ्ते तालिबान और अमेरिकी राजदूत के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी लेंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अगले साल अप्रैल के लिए निर्धारित राष्ट्रपति चुनाव समय पर होने चाहिए। साथ ही शांति प्रयासों को भी जारी रखा जाना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!