वाशिंगटन, 27 अक्टूबर (वीएनआई)| अमेरिकी वित्त विभाग ने मानवाधिकारों के दुरुपयोग का हवाला देकर गुरुवार को उत्तर कोरिया की तीन कंपनियों और सात लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।
समाचार एजेंसी ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के हवाले से बताया, आज मानवाधिकारों का दुरुपयोग कर रहे उत्तर कोरियाई सैन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। उत्तर कोरिया के सैन्य सुरक्षा अधिकारी और श्रम मंत्री जोंग योंग सू, चीन के शेनयांग में उत्तर कोरिया के महावाणिज्यदूत और वियतनाम में उत्तर कोरिया के दूतावास के एक राजनयिक पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन प्रतिबंधों के मद्देनजर अमेरिका में इन लोगों की संपत्तियों को फ्रीज किया जाएगा और किसी भी अमेरिकी के साथ इनके किसी भी तरह के लेनदेन पर प्रतिबंध होगा।
No comments found. Be a first comment here!