नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में शुमार और भारतीय वायु सेना में मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने आज 87वें वायुसेना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना दिवस का जश्न मनाया गया। सचिन तेंदुलकर आज सुबह ही हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे और उन्होंने पूरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत भी किया। सचिन अपनी पत्नी अंजिल के साथ यहां शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर वायुसेना के विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। गौरतलब है सचिन को ग्रुप कैप्टन की रैंक साल 2010 में दी गई थी। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!