नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को शब्दों के चयन में सावधानी बरतने की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सलाह दी है। जिसपर राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा है कि वे आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मनमोहन सिंह की बात को विनम्रता से मानेंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की महत्वपूर्ण सलाह। भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूँ कि PM उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को अपने बयान से चीन षडयंषकारी रुख को बल नहीं देना चाहिए। उन्होंने आगे कि प्रधानमंत्री को अपने शब्दों और ऐलानों से देश की सुरक्षा और सामरिक और भूभागीय हितों पर पड़ने वाले असर को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!