नयी दिल्ली 30 -08-2017,सुनील कुमार ,वी एन आई
अपने आज को
आज़ादी दो ,
आज़ादी दो बीते
कल के बोझ से
आज़ादी दो आने वाले
कल के बोझ से
जब तुम्हारा आज
बोझों से मुक्त जायेगा
तुमसे आज आसानी से जीया जायेगा
आज का उगता सूरज ,ये नीला आसमान
हवा का बहाव सब तुम्हारा हो जायेगा ,
आज जी भर जीयो , क्योंकि आज,
आज के बाद कल में तब्दील हो जायेगा
No comments found. Be a first comment here!