सेंचुरियन, 28 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली है।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाये थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 408 रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए बुमराह ने 4 विकेट झटके। इसके बाद अफ्रीका के पास कुल 163 रनों की बढ़त थी और भारत के लिए काम आसान नहीं था। दूसरी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांने के बाद 131 रनों पर ही सिमट गई ।
तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत की शुरुआत फिर से ख़राब रही, कप्तान रोहित शर्मा खाता नहीं खोल पाए शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 5 रन और शुभमन गिल भी 26 के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इसके लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल 4 रन और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि एक छोर पर कोहली संघर्ष करते रहे, लेकिन अश्विन के आउट होते ही कोई भी उनके संघर्ष का साथी नहीं बना। शार्दुल, बुमराह, सिराज के आउट होते ही विराट कोहली भी 76 रन की संघर्षभरी पारी खेलने के बाद अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए बर्गर ने 4 विकेट झटके। यानसेन ने भी 3 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!