नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कप्तान रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टी20 क्रिकेट ट्रॉफी जीतेगी। इससे पूरे एक दशक का इंतजार खत्म होगा। कार्यक्रम में जय शाह ने कहा पिछले साल 2023 में आईसीसी ओडीआई विश्व कप को लेकर भी खुल बात की। भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ हार का सामना करना पड़ा। जबकि, इससे पहले एक भी मैच टीम इंडिया नहीं हारी थी। लगातार 10 मैच जीती थी। जय शाह ने कहा कि विश्व कप में हम हार गए, लेकिन टीम इंडिया ने सभी का दिल जीत लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी20 विश्व कप जीतेगा।
गौरतलब है सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन नाम बदलकर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व बीसीसीआई और एससीए सचिव निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!