इंडियन वेल्स (केलिफोर्निया), 11 मार्च (वीएनआई)| बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास को हार का सामना करना पड़ा है।
टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और उनके जोड़ीदार विक्टर ट्रोइस्की न एक घंटे और छह मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-7 से मात दी। बोपन्ना-पाब्लो ने इस मुकाबले की शुरुआत अच्छी की थी और पहले सेट में 6-2 से जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद जोकोविक और विक्टर की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल की। इसके बाद दोनों जोड़ियों के बीच तीसरे सेट का मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें जोकोविक-विक्टर ने बढ़त लेते हुए बाजी मारी और पहले दौर का मुकाबला जीत लिया।