पटना, 15 दिसंबर, (वीएनआई) राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पहले से ज्यादा खराब हो रही तबीयत को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने न्यायोचित प्रक्रिया के अनुसार लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती सेहत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।
लोजपा प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने एक बयान में कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए और न्यायोचित प्रक्रिया के तहत आवश्यक निर्देश सरकार को देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दल की भावना से ऊपर होकर और मानवीय भावों के आधार पर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर सरकार को भी उचित कदम उठाना चाहिए।
गौरतलब है पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनकी किडनी अब केवल 25 प्रतिशत काम कर रही है। ऐसे में उनकी सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। वहीं इस खबर के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल से रिहा करने की मांग की जा रही है।