दुबई, 22 जनवरी, (वीएनआई) इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान करते हुए भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब दिया।
वर्ष 2018 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ पंत को यह खिताब मिला। पंत पहले भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी जुड़ी है। इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 11 कैच पकड़कर किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। इसके साथ वह भारत के इकलौते विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है। साथ ही आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर में भी पंत को जगह मिली है।
No comments found. Be a first comment here!