नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश का विकास अपेक्षा के अनुसार काफी कमजोर है।
आईएमएफ की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि कॉर्पोरेट एवं पर्यावरणीय नियामकों में अनिश्चितता और कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कमजोरी की वजह से यह विकास इतना कमजोर हुआ है। आईएमएफ की ओर से कहा गया था कि भारत की जीडीपी 2019 में 7 और 2020 में 7.2 की दर से विकास करेगी जोकि अपेक्षा के अनुसार कम है। साथ ही आईएमएफ की ओर से यह कहा गया है कि बावजूद इसके भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहेगी और वह चीन से भी आगे जाएगा।
आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने बीते गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पास जल्द ही नए आंकड़े होंगे, लेकिन हाल में भारत की विकास दर अपेक्षा के अनुसार काफी कम रही है। गौरतलब है कि 2019 में आईएमएफ ने भारत की ग्रोथ रेट को 2019 और 2020 में कम रहने की बात कही थी। आईएमएफ की ओर से कहा गया था कि भारत की विकास दर में 0.3 फीसदी की कमी दोनों वर्ष देखने को मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!