नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारत के दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। उन्हें उप-कप्तान केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहित टीम के नियमित कप्तान है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। जबकि सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 18 और तीसरा मुक़ाबला 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जायेगा।
गौरतलब है केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलते हुए चोटिल हो गए थे। राहुल पहले एकदिवसीय में अपनी बहन की शादी में शामिल होने के कारण नहीं खेले थे। बाद में उनको हैमिस्ट्रिंग में समस्या भी पाई गई। भारत ने एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी। इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते 3 सप्ताह के लिए बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। वहीं पंत को जिस तरह टीम में नई जिम्मेदारी दी गई है इससे साफ़ है टीम प्रबंधन उनमे एक लीडरशिप निखार रहा है, जो आगे चलकर टीम की बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते है। ऋषभ पंत तीनों प्रारूप के शानदार खिलाड़ी हैं। साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करते है। फ़िलहाल विराट कोहली तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है और रोहित शर्मा सीमित ओवरों के नियमित कप्तान हैं।
टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव
No comments found. Be a first comment here!