नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने कहा कि विश्वकप के लिए भारत की तरकश में काफी तीर है और हालात के अनुरूप टीम संयोजन तय किया जाएगा। वहीं आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।
1983 में विश्वविजेता टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री ने कहा ,‘हमारी टीम में लचीलापन है। जरूरत के हिसाब से तय होगा। विजय शंकर के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं है। हमारी तरकश में काफी तीर है। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। मुझे उसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा हमारे 15 खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं। अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है तो उसका विकल्प भी मौजूद है। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव फॉर्म लेकर उन्होंने कहा मैं इससे चिंतित नहीं हूं। जब हम 22 को उड़ान भरेंगे तो देखेंगे कि उसमें कौन 15 खिलाड़ी हैं। केदार को फ्रैक्चर नहीं हुआ है। हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है।
No comments found. Be a first comment here!