पोर्ट एलिजाबेथ, 14 फरवरी (वीएनआई)| भारत के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
रबादा के हिस्से में साथ ही एक नकारात्मक अंक आया है। उन्हें मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में आईसीसी की आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी के बयान के अनुसार रबादा ने भारतीय पारी के आठवें ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट कर उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया था और साथ ही उनके खिलाफ कमेंट्स भी किए थे।
रबादा पर ग्राउंड अंपायर इयान गाउल्ड, शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर अलीम दार के अलावा चौथे अंपायर बोंगनी जेले ने अनुच्छेद 2.1.7 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। मैच के बाद रबादा ने अपन गलती को मानते हुए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। इसी कारण किसी भी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!