कोलकाता, 22 जुलाई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में हाल ही में कई बंगाली टीवी कलाकारों के भाजपा में शामिल होने बाद रविवार को बंगाली टीवी एक्ट्रेस रिमझिम मित्रा ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सदस्यता दिलाई।
रिमझिम ने कहा, 'मैं बंगाली फिल्म और टीवी उद्योग में एकाधिकारवादी दृष्टिकोण के तहत काम करके खुश नहीं हूं। मैंने कई बार महसूस किया है और यह पहली बार है जब मैं किसी पार्टी का समर्थन करने की बात कर रहr हूं। मैं भाजपा में शामिल हुई क्योंकि मैं ये करना चाहती थी। गौरतलब है कि रिमझिम जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं और साल 2013 में रियलिटी शो 'झलक दिखला जा बांग्ला' जीत चुकी हैं। इसके अलावा वे बिग बॉस बांग्ला में भी नजर आ चुकी हैं। वे 'तीन यारी कथा' और 'क्रॉस कनैक्शन' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!