जकार्ता, 06 जुलाई, (वीएनआई। इंडोनेशिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन स्टारपीवी सिंधु ने बीते गुरुवार को जापान की आया ओहोरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस दिन पीवी सिंधु का 23वां जन्मदिन भी था, ऐसे में उन्होंने जीत के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला अब थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान या चीन की ही बिंगजियाओ से होगा। पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में 0 -3 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10- 8 और 16-12 की बढ़त बनाई। उन्होंने पहला गेम आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी दबाव बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। गौरतलब हो कि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
वहीं दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय ने चीनी ताइपै के वांग झू को 21- 23, 21- 15, 21-13 से हराया। पहले गेम में दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी वांग ने 14 -10 की बढ़त बना ली थी लेकिन प्रणॉय ने जल्दी ही इसे कम करके 13-14 कर दिया। वांग ने फिर 17-14 की बढ़त बनाई, लेकिन प्रणॉय ने दो और अंक लेकर इसे 19-19 किया। वांग ने वापसी करते हुए चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणॉय ने बेहतर खेल दिखाते हुए 11- 8 की बढत बनाई. उसकी बढत 17-12 हो गई और वांग की दो गलतियों के बाद प्रणॉय ने यह गेम जीतकर मैच में वापसी की।
No comments found. Be a first comment here!