जयपुर, 06 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेसी खेमे में मचे घमासान के बीच अब राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सचिन पायलट ने जयपुर के पार्टी मुख्यालय पर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर सर्वेक्षण करके लोकसभा चुनाव में मिली अपनी हार के कारणों का पता लगा रही है। राजस्थान में करीब 50 हजार बूथ हैं, हमने हर बूथ की रिपोर्ट और आकंड़े मंगाए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोकसभा चुनाव में कहां चूक हुई है। लोकसभा चुनाव में हम जितनी उम्मीद कर रहे थे, कांग्रेस को उससे बहुत कम सीटें मिली हैं। यह चिंता का विषय है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसपर ध्यान देने और इसे ठीक करने की जरूरत है। कांग्रेस अब राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में अब विधानसभा की दो सीटों- नागौर और मंडावा पर उपचुनाव होने हैं।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव में राजस्थान में मिली हार पर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक एक दूसरे पर लोकसभा चुनाव की हार का दोष मंढ़ने में लगे हुए हैं। जहाँ एक ओर सचिन पायलट के समर्थकों का कहना है कि अगर अशोक गहलोत की जगह, सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया होता तो लोकसभा चुनाव के परिणाम कुछ और होते। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि उनके बेटे की हार के लिए सचिन पायलट जिम्मेदार हैं।
No comments found. Be a first comment here!