इस्लामाबाद, 01 नवंबर, (वीएनआई) टीम से बहार चल रहे पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।
इस साल के न्यूजीलैंड दौरे के बाद से ही अजहर अली टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं फखर जमां और इमाम उल-हक के टीम में आने से अजहर अली के वापसी के आसार खत्म हो गए थे। वर्ष 2011 में अजहर अली ने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में पदार्पण किया था। अजहर अली ने 53 एकदिवसीय मैचों में तीन शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 36.90 के औसत से 1845 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 13 जनवरी को खेला था।
गौरतलब है अजहर को मिस्बाह उल-हक के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी मिली थी। लेकिन साल 2015 के वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरफराज अहमद ने टीम की कमान संभाली और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट जिताया था। एक खबर के अनुसार अजहर अली ने युवाओ को मौका देने के लिए एकदिवसीय क्रिकेट से अलविदा कहा है।वहीं पाकिस्तान टीम के मौजूदा शीर्ष क्रम को देखा जाए तो वर्ल्ड कप 2019 तक अजहर अली के पास वापसी करने का मौका नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!