नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) विमानन कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट्स एकबार फिर से 25 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी गई\ है। डीजीसीए की हरी झंडी मिलने के बावजूद तकनीकी कारणों से उड़ान भरने में सक्षम नहीं हो सकी है।
गो फर्स्ट ने बीते रविवारको ट्वीट करते हुए लिखा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि परिचालन कारणों से 25 जुलाई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। ट्वीट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक आवेदन दायर किया है। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक आवेदन दायर किया है। हम शीघ्र ही बुकिंग फिर से शुरू कर सकेंगे। हम आपके धैर्य के लिए धन्यवाद करते हैं।
गौरतलब है कि गो फर्स्ट ने इस साल मई की शुरुआत में दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए आवेदन किया था। कंपनी पिछले कुछ समय से इंजन संबंधी दिक्कतों से जूझ रही थी।
No comments found. Be a first comment here!