नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम को लेकर अहम बैठक होगी।
इस बैठक में सीबीआई का नया डायरेक्टर कौन होगा इसको लेकर आज अहम फैसला हो सकता है। आज होने वाली इस बैठक में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई या फिर उनकी जगह पर सुप्रीम कोर्ट का कोई अन्य प्रतिनिधि शामिल हो सकता है। गौरतलब है सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से चार संभावित लोगों का नाम मांगा है। उन्होंने मांग की है कि बैठक से तीन दिन पहले उन्हें यह लिस्ट मुहैया कराई जाए। इससे पहले सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर के चयन को खड़गे ने असंवैधानिक करार दिया था।
सीबीआई के अगले डायरेक्टर के तौर पर कई लोगों के नाम चर्चा में हैं। उसमे सबसे शीर्ष पर रीना मित्रा हैं जोकि 1983 बैच की अधिकारी हैं, और वह मौजूदा समय में गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। रीना मित्रा के अलावा वाईसी मोदी जोकि 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं उनका नाम भी इस रेस में शामिल है। मौजूदा समय में वह एनआईए के डायरेक्टर है। इसके अलावा रजनीकांत मिश्रा जोकि बीएसएफ के डायरेक्टर हैं, साथ ही परमिंदर राय जोकि 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उनका नाम भी इस रेस में शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!