लंदन, 04 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के लीग मुकाबले में इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार ने उसके लिए तो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना दी है। लेकिन गणितीय समीकरण से सेमीफाइनल में पहुंचे की पाकिस्तान की सभी उम्मीदे समाप्त कर दी है।
05 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले मैच का अंकगणित और अब पाकिस्तान-बांग्लादेश के मुकाबले के बाद कौन सी टीम आगे बढ़ पाएगी यह महज औपचारिकता ही रह गया है। गौरतलब है टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बाद चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान से आगे है। न्यूजीलैंड के पास 9 मुकाबलों में 11 अंक हैं और नेट रन रेट +0.175 का है वहीं पाकिस्तान के 8 मुकाबलों में 9 अंक हैं और नेट रन रेट -0.792 का है। ऐसे में लॉर्ड्स मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टॉस हारते ही बिना एक गेंद फेंके ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!