इजमिर, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन तुर्की में एक अदालत द्वारा दो साल की हिरासत से रिहा होने के बाद इस देश से रवाना हो गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप उनका स्वागत करेंगे। ब्रूनसन इजमिर के एजियन शहर में अदनान मेंडेरेस हवाई अड्डा से शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य विमान से जर्मनी में अमेरिकी रामस्टाइन हवाई ठिकाना के लिये रवाना हुए। वहां से वह अमेरिका के लिये अपनी यात्रा जारी रखेंगे। गौरतलब है ब्रूनसन को हिरासत में लिए जाने से अमेरिका और तुर्की के संबंध काफी बिगड़ गए थे।
ट्रंप ने पादरी को रिहा करने के लिए तुर्की पर काफी दबाव डाला था। उन्होंने कहा कि ब्रूनसन के अमेरिका पहुंचने के बाद वह उनकी अगवानी करेंगे। सिनसिनाटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा शुभ समाचार! पादरी ब्रूनसन रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा ज्यादा संभावना है कि वह शनिवार को ओवल ऑफिस में आ रहे हैं। गौरतलब है ट्रंप प्रशासन ने ब्रूनसन को रिहा कराने के लिये तुर्की पर प्रतिबंध लगाया और दो मंत्रियों पर भी बैन लगाया था। ब्रूनसन का मामला राष्ट्रपति के कंजर्वेटिव ईसाई आधार के लिये एक मुद्दा बन गया था। वहीं ट्रंप ने एनबीसी न्यूज की उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने ब्रूनसन को रिहा करने के बदले में तुर्की पर दबाव में ढील देने पर सहमति जता दी है। ट्रंप ने कहा हमने तुर्की से बातचीत की और एक व्यवस्था से चले। कोई सौदा नहीं हुआ है। हवाई अड्डा के प्रतीक्षालय में ब्रूनसन के साथ मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई।
No comments found. Be a first comment here!