सिडनी, 7 जनवरी (वीएनआई)| पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-3 से गंवाने बाद अपने संन्यास लेने पर कोई हड़बड़ी व्यक्त नहीं की है।
मिस्बाह ने सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद आज कहा कि संन्यास के बारे में सोचने के लिए उनके पास अभी काफी समय है। गौरतलब है तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 220 रनों से हराया और श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की। पूरी श्रृंखला के दौरान मिस्बाह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार से तो वह इतने निराश हो गए थे कि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास पर विचार करने लगे थे।
मिस्बाह के हवाले से वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लिखा है, भविष्य के बारे में सोचने के लिए अभी मेरे पास काफी समय है। हम पाकिस्तान वापस जाएंगे। इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला भी है और उसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) है। इसलिए मुझे क्या करना है इस बारे में सोचने के लिए मेरे पास काफी समय है। 2015-16 में इंग्लैंड के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में हुई श्रृंखला में मिली हार के बाद भी मिस्बाह ने संन्यास का मन बना लिया था, लेकिन पीसीबी के कहने पर उन्होंने कप्तानी जारी रखी।
मिस्बाह ने आगे कहा, क्रिकेट में आत्मविश्वास अहम रोल अदा करता है। अगर आप रन बना रहे होते हैं और आपको अच्छी शुरुआत मिलती है। यहा आपके लिए अच्छा होता है। जब आप नई जगह आते हो तो कुछ चीजें बहुत जरूरी होती हैं। ऐसा यहां नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड में भी रन नहीं बने थे। मेरा मानना है कि इस कारण आत्मविश्वास में आई कमी यहां भी रही और इसका प्रभाव पड़ा। जब आप दवाब में होते हो तो आप गलतियां करते हो।"