नई दिल्ली, 01 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में साल 2020 का स्वागत गलन भरी ठंड के साथ हुआ है, पूरे उत्तर भारत में लोगों ने भीषण सर्दी का सामना किया। वहीं दिल्ली में आज भी हल्का कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के लोगों को नए साल में सर्दी कम सताएगी, विभाग के अनुसार आज से शीतलहर से राहत मिलेगी और तापमान ऊपर चढ़ेगा और गलन में कमी आएगी, हालांकि राजधानी के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा। 2 जनवरी को बहुत हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं कोहरे के कारण 34 ट्रेनों पर असर पड़ा। हालांकि उड़ानों का संचालन सामान्य है।
गौरतलब है मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं राजस्थान के सीकर में तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज होने के एक दिन बाद सूरज निकला जिससे शहर के निवासियों को थोड़ी राहत मिली।
No comments found. Be a first comment here!