इंदौर, 11 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी उस दुल्हन की तरह, जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है।
पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा नरेंद्र मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाएं, लेकिन वह लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं।
सिद्धू ने आगे कहा कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और काला धन भारत लाने में नाकाम रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, मैं उन्हें लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और अंबानी-अडानी का बिजनेस मैनेजर कहता हूं।'
No comments found. Be a first comment here!