चंडीगढ़, 24 अक्टूबर (वीएनआई)| पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में आज एक सूत के कारखाने की इमारत में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि यह इमारत लोकप्रिय श्रृंगार सिनेमा हॉल के करीब स्थित है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इतनी भीषण है कि इसके कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
No comments found. Be a first comment here!