इस्लामाबाद, 17 मई, (वीएनआई) इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्वकप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बड़ा बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बल्लेबाज़ आसिफ अली को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
एक जानकारी के अनुसार विश्वकप शुरू होने से पहले सभी टीमों के पास 22 तारीख से पहले आईसीसी की बिना इजाजत के टीम में बदलाव करने का माैका है। इसी के मद्देनज़र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बड़ा बदलाव किया है। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। वह गेंदबाज़ फहीम अशरफ की जगह लेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली को भी टीम में शामिल करने का फैसला किया है, जो आबिद अली की जगह लेंगे।
गौरतलब है माैजूदा समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की खूब धुनाई हो रही है। टीम 2-0 से पिछड़ चुकी है, जबकि 2 मैच बचे हैं। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। सीरीज में गेंदबाज बड़ा लक्ष्य रोकने में नाकाम साबित होते दिख रहे हैं। इससे पहले जब टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें आमिर का नाम नहीं था क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी जगह फहीम अशरफ को शामिल किया गया लेकिन वह विश्व कप के शुरू होने से पहले पिटते हुए नजर आए, फहीम अशरफ इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 10 ओवर की बॉलिंग की जिसमें उन्होंने 69 रन दिए। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं तीसरे मैच में भी फहीम काफी महंगे रहे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद ही आमिर को फिर से टीम में वापस बुलाने का फैसला लिया। वहीं आसिफ अली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया. जहां दूसरे वनडे में उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, तो वहीं तीसरे वनडे में आसिफ ने अर्द्धशतक जड़ा। इन अर्धशतकीय परियों ने सेलेक्टरों को खासा प्रभावित किया।
No comments found. Be a first comment here!